Competition Exams. Toppers Award Ceremony.
STSE, CUET, JET and CA Foundation top rankers honored at Prince School...
Principal M.R. of the top rankers in STSE, CUET, JET and CA Foundation test series at Prince School, Palwas Road, Sikar. Aggarwal, Academic Head Suresh Singhal and faculty members were felicitated with medals, registers and pens.
On this occasion, Principal M.R. Aggarwal said that along with schooling every student in Prince School is being prepared for career oriented competitive examinations as per their choice.
Thousands of students and staff members were present in the function.
Dr. Piyush Sunda
(Chairman)
प्रिंस स्कूल में एसटीएसई, सीयूईटी, जेट व सीए फाउंडेशन टॉप रैंकर्स का सम्मान...
पालवास रोड़, सीकर स्थित प्रिंस स्कूल में एसटीएसई, सीयूईटी, जेट व सीए फाउंडेशन टेस्ट सीरीज में टॉप रैंकर्स का प्रिंसिपल एम. आर. अग्रवाल, एकेडमिक हेड सुरेश सिंघल व फैकल्टी मेंबर्स द्वारा मेडल, रजिस्टर एवं पेन देकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर प्रिंसिपल एम. आर. अग्रवाल ने कहा कि प्रिंस स्कूल में प्रत्येक विद्यार्थी को स्कूलिंग के साथ-साथ अपनी पसंद के अनुसार कॅरियर ओरिएंटेड प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करवाई जा रही है। समारोह में हजारों विद्यार्थी एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
डा. पीयूष सुण्डा
(चेयरमैन)