9 Students selected in NDA 151 SSB.
9 students of Prince NDA Academy selected for the post of Lieutenant in the Army...
All India topper in Bhavika girl category, Hemant Jat at 19th rank.
9 students of Prince NDA Academy located at Palwas Road, Sikar have been selected in NDA-151 SSB Final Merit List. After training, the selected students will get direct appointment to the post of Lieutenant in the army. It is a matter of pride that for the first time, 9 students from Sikar have not only been selected together in NDA but have also achieved top ranks at the All India level.
Bhavika of Prince NDA Academy has secured All India 1st rank and overall 10th rank in the girl category. Bhavika is originally a resident of Doomra, Nawalgarh, Jhunjhunu. Bhavika's father Rohitash is a colonel in the army and mother Saroj Devi is a housewife. With this, Hemant Jat has secured overall 19th rank at All India level. Hemant is originally a resident of Tonk. Hemant's father Ramlal Jat is a teacher and mother Hansa Devi is a housewife. Among other selected students, Vaibhav Chaudhary got overall 246th rank at All India level, Rishabh Yadav got 270th rank, Dhruv Singh got 273rd rank, Garvit Maithi got 292nd rank, Karan Vaishnav got 328th rank, Aryan Chaubisa got 455th rank and Ranjit Singh got 511th rank. Has attained. There was an atmosphere of excitement in Prince NDA Academy when 9 students were simultaneously selected in the SSB final merit list. Director Jogendra Sunda, Chairman Dr. Piyush Sunda, Chief Managing Director Rajesh Dhillon, Managing Director Brigadier BB Janu, Principal Colonel Veer Singh Jadaun, SSB Expert Commodore Manjeet Singh, Colonel GS Baidwan, Colonel Pramod Badsara, Colonel N.S. Kahlon, Colonel DS Cheema etc. congratulated the selected students, parents and teachers. It is noteworthy that in Prince NDA Academy and Prince Sainik School, students from class 6th to 12th and 12th passed are given preparation for NDA UPSC, SSB and UPSC Civil Services Pattern by 8 officers of Brigadier and Colonel rank. Now in every result, a large number of students of Prince NDA Academy are getting selected in SSB.
Jogendra Sunda
(director)
प्रिंस एनडीए एकेडमी के 9 विद्यार्थियों का सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन...
भाविका छात्रा वर्ग में ऑल इंडिया टॉपर, हेमंत जाट 19वीं रैंक पर.
पालवास रोड, सीकर स्थित प्रिंस एनडीए एकेडमी के 9 विद्यार्थियों का एनडीए-151 एसएसबी फाइनल मेरिट लिस्ट में चयन हुआ है। चयनित विद्यार्थियों को ट्रेनिंग के बाद सेना में सीधे लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्ति मिलेगी। गौरव का विषय है कि सीकर से पहली बार न केवल एनडीए में एक साथ 9 विद्यार्थियों का चयन हुआ है बल्कि ऑल इंडिया लेवल पर टॉप रैंक्स भी हासिल की है।
प्रिंस एनडीए एकेडमी की भाविका ने छात्रा वर्ग में ऑल इंडिया प्रथम रैंक एवं ओवरऑल 10वीं रैंक हासिल की है। भाविका मूलत: डूमरा, नवलगढ़, झुंझुनूं की निवासी है। भाविका के पिता रोहिताश सेना में कर्नल हैं एवं माता सरोज देवी गृहिणी हैं। इसके साथ ही हेमंत जाट ने अखिल भारतीय स्तर पर ओवरऑल 19वीं रैंक हासिल की है। हेमंत मूलत: टोंक निवासी हैं। हेमंत के पिता रामलाल जाट अध्यापक हैं एवं माता हंसा देवी गृहिणी हैं।
अन्य चयनित विद्यार्थियों में वैभव चौधरी ने अखिल भारतीय स्तर पर ओवरऑल 246वीं रैंक, रिषभ यादव ने 270वीं रैंक, ध्रुव सिंह ने 273वीं रैंक, गर्वित मैथी ने 292वीं रैंक, करण वैष्णव ने 328वीं रैंक, आर्यन चौबीसा ने 455वीं रैंक एवं रणजीत सिंह ने 511वीं रैंक हासिल की है। एक साथ 9 विद्यार्थियों के एसएसबी फाइनल मेरिट लिस्ट में चयनित होने पर प्रिंस एनडीए एकेडमी में उत्साह का माहौल रहा। निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर बीबी जानू, प्रिंसिपल कर्नल वीर सिंह जादौन, एसएसबी एक्सपर्ट कोमोडोर मंजीत सिंह, कर्नल जीएस बैदवान, कर्नल प्रमोद बडसरा, कर्नल एन.एस. काहलों, कर्नल डीएस चीमा आदि ने चयनित विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाईयाँ दी।
गौरतलब है कि प्रिंस एनडीए एकेडमी एवं प्रिंस सैनिक स्कूल में कक्षा 6 से 12वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को एनडीए यूपीएससी, एसएसबी एवं यूपीएससी सिविल सर्विसेज पैटर्न पर ब्रिगेडियर एवं कर्नल रैंक के 8 अधिकारियों द्वारा तैयारी करवाई जाती है। अब हर रिजल्ट में प्रिंस एनडीए एकेडमी के विद्यार्थी बड़ी संख्या में एसएसबी में चयनित हो रहे हैं।
जोगेन्द्र सुण्डा
(निदेशक)
