Annual Festival NAVARASA-2023 @ Floreto School.
Organization of annual festival Navras-2023 in Floreto.
Students gave 29 presentations one after the other...
The annual festival Navras-2023 was organized grandly at Floreto World Class ICSE School, Palawas Road, Sikar. The students of Floreto mesmerized the parents and the audience through 29 presentations. Chief guest in the program Rita. Lieutenant General S.P.S. Stay cut. Additional District Collector Rakesh Kumar, Chief Judicial Magistrate Vikas Echara, Additional Chief Judicial Magistrate Srishti, Brigadier BB Janu, Municipal Council Commissioner Shashikant Sharma and CO Narendra Kumar attended as guests.
Puppet Act, Charlie, Kathak Dance, Christmas, Raja Harishchandra Act, Eklavya Act, Army Dance, Koli Dance, Shravan Act, Chhap Tilak, Draupadi Act, Incredible India, Cartoon, Buddha Act, Old is Gold, Wedding Dance, Ganga performed by the students. Presentations like Avatar Act, Lavani Dance, Balika Vadhu Act, Swag of Tollywood etc. were given.
At the ceremony, Lieutenant General S.P.S. Katewa said that to develop moral values in children, it is necessary that parents start from themselves. He said that looking at the presentations of the students of Floretto, it seems that international standards are being maintained here.
On this occasion, Prince Eduhub Director Jogendra Sunda, Chairman Dr. Piyush Sunda, Chief Managing Director Rajesh Dhillon, Floreto Managing Director Dr. Minali Sunda and Principal Rinku Sharma welcomed the guests and parents.
Dr. Minali Sunda
(Managing Director)
फ्लोरेटो में वार्षिक उत्सव नवरस-2023 का आयोजन. विद्यार्थियों ने दी एक से बढ़कर एक 29 प्रस्तुतियाँ... पालवास रोड, सीकर स्थित फ्लोरेटो वर्ल्ड क्लास आईसीएसई स्कूल में वार्षिक उत्सव नवरस-2023 का शानदार आयोजन हुआ। फ्लोरेटो के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक 29 प्रस्तुतियों के माध्यम से अभिभावकों एवं दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रिटा. लेफ्टिनेंट जनरल एस.पी.एस. कटेवा रहे। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट विकास एचरा, एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सृष्टि, ब्रिगेडियर बीबी जानू, नगर परिषद कमिश्नर शशिकांत शर्मा एवं सीओ नरेन्द्र कुमार बतौर अतिथि शरीक हुए।
विद्यार्थियों द्वारा पपेट एक्ट, चार्ली, कत्थक डांस, क्रिसमस, राजा हरिशचंद्र एक्ट, एकलव्य एक्ट, आर्मी डांस, कोली डांस, श्रवण एक्ट, छाप तिलक, द्रोपदी एक्ट, इनक्रेडिबल इंडिया, कार्टून, बुद्धा एक्ट, ओल्ड इज गोल्ड, वेडिंग डांस, गंगा अवतार एक्ट, लावनी डांस, बालिका वधू एक्ट, स्वैग ऑफ टाॅलीवुड आदि प्रस्तुतियां दी गई।
समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल एस.पी.एस. कटेवा ने कहा कि बच्चों में नैतिक मूल्य विकसित करने के लिए आवश्यक है कि अभिभावक स्वयं से शुरुआत करें। उन्होंने कहा कि फ्लोरेटो के विद्यार्थियों की प्रस्तुतियां देखकर लग रहा है कि यहां इंटरनेशनल स्टैंडर्ड मेंटेन किये जा रहे हैं। इस अवसर पर प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, फ्लोरेटो प्रबंध निदेशिका डा. मिनाली सुण्डा एवं प्रिंसिपल रिंकू शर्मा ने अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत किया।
डा. मिनाली सुंडा
(प्रबंध निदेशिका)